साधन समिति सचिव परिषद का धरना 17वें दिन जारी

0
1076

देहरादून। साधन समिति सचिव परिषद एवं अंकिक कर्मचारी संगठन का अनिश्चितकालीन एवं कलमबंद हड़ताल बुधवार को 17वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारी लंबे समय से कैडर सचिवों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने और उनका ग्रेड वेतन 2800 रुपये करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
सचिव परिषद के अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने हड़ताल को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ जनपदों के जिला सहायक निबंधक समिति के कर्मचारियों को अनाप-शनाप आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे किसी भी शर्त पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंकिक कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र लाल ने कहा कि 50 प्रतिशत समिति कर्मचारी पांच हजार से कम वेतन में काम कर रहे हैं और 17 दिन व्यतीत होने पर भी विभागीय अधिकारी कोई समाधान नहीं निकाल सके| इससे आंदोलनकारियों में रोष दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
इस मौके संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार को सभी सचिवों एवं कर्मचारियों का सामूहिक पद से इस्तीफा निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड को सौंपेगा। धरना स्थल पर कर्मचारियों ने सरकार सरकार के विरोध में नारे लगाए।