प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य बड़े उद्योगों के साथ छोटों को बढावा देना: वित्त मंत्री

0
471

रुद्रपुर। पीएचडी चैम्बर द्वारा सुुक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) से संबंधित सोमवार को एक कार्यशाला का आयोजन प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता में एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बडे उद्योगो के साथ-साथ छोटे उद्योगो को बढ़ावा देना है ताकि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बढ़ सके व स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने इंडस्ट्रियल पैकेज देकर एक महत्वपूर्ण कार्य किया है। वर्तमान में एमएसएमई के आने से दो लाख 85 हजार 53 लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा उद्योग संबंधी पाॅलिसियों में जहां उद्यमियों को परेशानी हो रही है, अपेक्षानुसार उनमें संसोधन किया जाएगा। उन्होंने कहा हम उद्योगों से संबंधित सभी पाॅलिसियों में सुधार ला रहे हैं। सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत उद्योगपतियों के कार्य किए जा रहे है। नए उद्योग लगाने के लिए जनपद मे जमीनों की 143 जिलाधिकारी के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा निर्माण से संबंधित बायलॉज के लिए जिला स्तर पर प्राधिकरण बनाकर उसका सरलीकरण किया गया है। उन्होंने कहा 2018 मे प्रदेश सरकार द्वारा इंडस्ट्रियल समिट बहुत उम्मीदों के साथ की है, यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए चार कैटेगिरी बनाई गई हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में उद्योगो के लिए बेहतर वातावरण है। इन्वेस्टर समिट मे एक लाख चौबीस हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के कार्यकाल तक और अधिक निवेशक यहां आएंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड में इन्वेस्ट करने वाले उद्योगपतियों को अच्छा वातावरण दिया जाएगा। उन्होंने उद्यमियों से अपील करते हुए कहा वे उत्तराखंड मे एग्रोबेस से संबंधित उद्योग लगाएं, इसकी यहां अपार सम्भावनाएं है। इस अवसर पर एमएसएमई भारत सरकार के बीके शर्मा, सिडकुल जीएम पीसी दुम्का आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला मे क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, शिव अरोरा, राजीव घई, राज अरोरा, मनोज त्यागी, अनिल सहित अनेक उद्योगपति उपस्थित थे।