सेंसर बोर्ड से श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ को हरी झंडी

0
666

अगले महीने सात जुलाई को रिलीज होने जा रही श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।

खबरों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को बिना किसी कांट-छांट के यू/ए सार्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। इंग्लिश-विंग्लिश के पांच साल बाद हिंदी फिल्म के परदे पर लौट रही श्रीदेवी की ये फिल्म मां-बेटी के रिश्तों पर आधारित है। फिल्म में श्रीदेवी के साथ-साथ अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रवि उदयार फिल्म के निर्देशक हैं, जिनकी ये पहली फिल्म है। बोनी कपूर ने फिल्म का निर्माण किया है और एआर रहमान ने संगीत दिया है। श्रीदेवी इस फिल्म में एक टीनेज बेटी की मां के रोल में है। कहानी के मुताबिक, समाज के दरिंदे उनकी बेटी के साथ ऐसी हरकतें करते हैं कि उनको सजा दिलाने के लिए एक मां का संघर्ष शुरू होता है और गुनाहगारों को भयावह अंजाम तक ले जाने में सफल होती है।