भीड़ वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग

0
643

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के व्यापारियों व उम्मींदे ग्रुप ने एसपी चमोली व लोनिवि के अधिकारियों से मुलाकात कर शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगावाने की मांग की है।

जिला मुख्यालय के वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल, सुरेंद्र सिंह लिंगवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहित सहित अन्य लोगों ने एसपी चमोली व लोनिवि के अधिकारियों से गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण दुपहिया वाहन सहित अन्य वाहन सपरट भाग रहे हैं, जिससे राह चलने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
विशेषकर मंदिर मार्ग पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाए ताकि राह चलने वाले लोगों को असुविधा न हो।