दिव्यांग मतदाताओं को प्रशासन से मिलेगी सुविधा

0
462

देहरादून, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला कार्यालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक राजीव रंजन एवं पुलिस प्रेक्षक संजय जैन, डीएम एस.ए मुरूगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ चुनाव प्रबन्धन को लेकर चर्चा की। मौके पर अभ्यर्थियों की कई शंकाओं का निराकरण भी किया गया।

टिहरी गढवाल संसदीय चुनाव क्षेत्र के अन्तर्गत देहरादून उत्तरकाशी एवं टिहरी गढवाल की 14-विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित है। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग ने तीन अतिरिक्त मतदान केन्द्रों की स्वीकृति दी है, जिसके बाद अब जनपद में कुल 1797 मतदान केन्द्र हो गये हैं।

बैठक में बताया गया कि सभी राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को मतदाता सूचियां निःशुल्क तथा अन्य दलों व निर्दलीयों को भुगतान पर मतदाता सूचियां उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि मतदान करने के लिए वोटर पर्ची घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। बैठक में निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद में चलने में असमर्थ चिन्हित 600 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने की सहायता के लिए युवक एवं महिला मंगल दलों के अलावा एनसीसी एवं स्काउट गाइड का सहयोग लिया जायेगा तथा बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए परिवहन की सुविधा पारिवारिक सदस्य द्वारा ही की जायेगी।

मतदान के दिन प्रत्याशी मतदान केन्द्र के 200 मी. परिधि में केवल एक टेबल, दो कुर्सी व गर्मी के मद्देनजर एक छाता लगा सकते हैं, लेकिन प्रचार सामग्री को प्रदर्शित नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रत्याशी 70 लाख से अधिक व्यय नहीं करेगा। बैठक में बताया गया कि इस बार जनपद में 185 मतदान स्थलों से वेबकास्टिंग की जायेगी, जिसका अनुश्रवण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन प्रातः सात बजे से पूर्व प्रत्येक मतदान स्थल पर माॅक पोल किया जायेगा, जिसके लिए प्रत्याशी अपने अभिकर्ता या स्वयं समय से स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

इस बार इलेक्ट्रानिक सिस्टम से जनपद के 9154 सर्विस वोटरों को मतपत्र भेजे जा रहे हैं, जिनका संकलन साधारण डाक से किया जायेगा। इसके आलावा सभी निर्वाचन ड्यूटी पर कार्यरत कार्मिकों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जा रही है, जिसके लिए फार्म-12 भरा जाना नितांत आवश्यक है।