विवेक के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं सोनू त्यागी

0
912

मुंबई, अपनी प्रतिभा से फिल्म इंड्रस्टी को चौंकाने वाले गाजियाबाद के सोनू त्यागी बॉलीवुड में डायरेक्टर के रूप में शुरूआत करने जा रहे हैं। अब तक लेखक, एड फिल्म डायरेक्टर और निर्माता के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका गाजियाबाद का यह युवक मुंबई में चर्चा का विषय बना हुआ है। गैंगस्टर की कहानी कहने वाली इस फिल्म में लीड रोल में विवेक ओबेरॉय के काम करने की चर्चा है।

फिल्म की पूरी तैयारियां हो चुकी है, बहुत जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने जा रही है।गौरतलब है कि एप्रोच मैनेजमेंट के तहत कार्य करने वाले सोनू त्यागी ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर कुछ ही समय में अपनी कंपनी को अवार्ड विनिंग फिल्म प्रॉडक्शन एंड सेलिब्रिटी कंपनी के रूप में पहचान दिला दी है। बता दें कि एप्रोच मुंबई, गोवा, न्यू दिल्ली, गुड़गांव, गाजियाबाद, देहरादून, चंडीगढ़ और देशभर में अपने नेटवर्क के थ्रू काम कर रहे हैं।गाजियाबाद से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन करने के बाद सोनू ने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी खुद की कंपनी खोल ली थी। पिछले छह वर्ष से फिल्म इंड्रस्टी में काम कर रहे सोनू ने फिल्म की दुनिया में कदम रखने से पहले कुछ टॉप की एड कंपनियों के साथ क्रिएटिव कापी राइटर के रूप में काम किया। चालीस बालीवुड फिल्मों के लिए राइटिंग, डायरेक्शन,प्रॉडक्शन और मार्केटिंग, विज्ञापन, म्यूज़िक वीडियो बनाने के बाद अब वे अपनी फिल्म लेकर दर्शकों के सामने होंगे।

अपनी बालीवुड डेब्यू फिल्म के बारे में सोनू का कहना है, “हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, ताकि हम ज्यादा अच्छी चीजें प्लान कर सकें। हमारी इस फिल्म की कहानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित एक गैंगस्टर की कहानी है।” सूत्रों की माने तो सोनू की इस फिल्म में विवेक ओबेराय लीड करेंगे। इसके अलावा बालीवुड के कुछ चर्चित एक्टर्स भी सोनू के टच में हैं।
पर सोनू कहते हैं, “अभी कास्टिंग और अन्य चीजें फाइनल नहीं हुई हैं। दरअसल, हमारी स्क्रिप्ट ही हमारा हीरो है।

गुड़गांव के सोनू त्यागी विश्वास से भरे हुए हैं। वे कहते हैं, “हमें विश्वास है कि एप्रोच एंटरटेनमेंट आने वाले दो सालों में भारत की टॉप लाइन प्रॉडक्शन कंपनी होगी। टॉप डायरेक्टर्स बालीवुड सिनेमेटोग्रापर, राइटर, आर्ट डायरेक्टर हमारी टीम में शामिल होंगे। हाल ही में प्रॉडक्शन हाउस ने दो युवा क्रिएटिव कंटेस्टेंट और एड फिल्म डायरेक्टर को अपने बोर्ड में शामिल भी कर लिया है।”