सोच ने किये पहाड़ के ज्वलंत मुद्दों पर मंथन

0
551

टिहरी, सोच संस्था की और से आयोजित बग्वाल मिलन उत्सव व युवा विचार विमर्श मंच का कार्यक्रम में पहाड़ के ज्वलंत मुद्दे पर्यावरण, पलायन, स्वरोजगार,स्वास्थ्य और शिक्षा पर मंथन किया गया ।

राजकीय इन्टर कालेज, जयहरीखाल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में देहरादून की सांस्कृतिक दल अ ड्रीम टीम ने अपनी नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया । इस अवसर पे बतौर वक़्ता डॉ एमएस गुसाईं,डॉ अनुराधा गुसाई, सुखपाल कोली, आशीष गौड़ ने उत्तराखंड का उन्नीस वर्षीय आकलन, राज्य आंदोलन, प्रदेश में चकबंदी लागू करने, शिक्षा पलायन संस्कृति भाषा, स्वरोजगार के लिये युवाओं को जागरूक किया, वहीं सांस्कृतिक दल द्वारा लोक संस्कृति पर आधारित नाटक देणा होयां, बग्वाल गीत, है दीदी है भुली है ब्वारी, ह्युद का दिन, मेरा डॉडियू कठियू का मुलुक आकर्षक प्रस्तुति दी।

संस्कृतिक दल में जयंत रावत शालिनी नेगी, अनुज कोली, शालिनी कोली, आशुतोष जोशी, दिव्या नेगी, मोहम्मद अज़हर, उज्ज्वल जैन कविता, धीरज कुनियाल आदि ने शानदार अभिनय किया। कार्यक्रम सोच आर्गेनाईजेशन के संस्थापक दीपेंद्र नेगी, सदस्य अजय नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

मौके पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सतीश राणा, राजीव धस्माना, गिरीश कोटनाला, निरंजन कुमार जोशी व महावीर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे ।