पहाड़ों पर बर्फ से बढ़ी ठंड, बद्रीनाथ मार्ग बाधित

0
780

(गोपेश्वर) जिले में शनिवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को जारी है। वर्षा के कारण बढ़ी ठंड से बद्रीनाथ के नर पर्वत सहित अन्य ऊंचे पर्वत पर हिमपात हुआ है। बारिश से जिले की दस सड़कें बाधित हो गयी। बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में बाधित रहा, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। एनएच सड़क खोलने के प्रयास में लगा है मगर लगातार आ रहा मलवा परेशानी का सबब बना हुआ है।
चमोली जिले में मौसम ने अचानक करवट बदली है। दो दिनों से लगातार वर्षा और ऊंची पहाड़ियों में हिमपात से तापमान में गिरावट आयी हैं, लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं ऊंचाई वाले इलाको में ठंड ज्यादा ही बढ़ी है।
इधर आपदा प्रबंधन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दस लिंक मोटर बाधित है, जो ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हैं। बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ का मलवा नासूर बना हुआ है, जिसका ट्रीटमेंट अभी तक नहीं हो पा रहा है। वहीं रूद्रनाथ की पहाड़ियों पर भी हिमपात होने की खबर है। हालांकि इस बार यात्रियों की संख्या बढ़ी है, मगर अचानक बदलते मौसम के कारण परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि बंद पडी सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। 

बद्रीनाथ, यमुनोत्री, केदारनाथ हाईवे मलबा आने से अवरुद्ध

No

राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर में बारिश व भूस्खलन से तमाम सड़के अवरुद्ध हो गई। शनिवार से रूक-रूककर हो रही बारिश सोमवार को भी जारी रही। बद्रीनाथ, यमुनोत्री, केदारनाथ हाईवे पत्थर व मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। हाईवे के दोनों ओर यात्री फंसे हुए हैं। मार्गों को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा। माग ने अगले 24 घटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच -94) ओजरी डाबरकोट में मलवा आने से अवरुद्ध है। सोमवार को जानकीचट्टी से वापिस आते समय एक यात्री की बिमार होने की सूचना पर स्यनाचट्टी में तैनात एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू करते बीमार व्यक्ति को अवरुद्ध मार्ग पार कराया। इसके बाद उसे आगे वाहन द्वारा बड़कोट पहुंचाया गया। यात्री रामकुमार (65) पुत्र चंद्रपाल निवासी राजस्थान के रहने वाले है। जिले में रूक-रूककर वर्षा जारी है। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 108 यात्रियों के लिए खुला है।
देहरादून जिले में नौ ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। टिहरी जिले में चार ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। हरिद्वार जिले में एक जिला मार्ग अवरुद्ध है। गंगा नदी का जलस्तर 292.5 मीटर मापी गई है जबकि खतरे का स्तर 294 मीटर है। जिलेभर में बारिश का क्रम बना हुआ है। अल्मोड़ा जिले में स्थिति सामान्य हल्की वर्षा हुई है। पिथौरागढ़ जिले में दो सड़क अवरुद्ध है जिन्हे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। उधम सिंह नगर में स्थिति सामान्य है। नैनीताल जिले में दो सड़क अवरुद्ध है। बागेश्वर जिले में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है।
चमोली जिले में नौ ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध। ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) लामबगड में पत्थर मलवा आने से अवरुद्ध है। रुद्रप्रयाग जिले में (एनएच 107) ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग डोलिया देवी मंदिर के पास मलवा आने के कारण अवरुद्ध है। सोनप्रयाग-श्री केदारनाथ पैदल मार्ग यात्रियों के लिए खुला है। जनपद में 3 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। पौड़ी जिले में 13 ग्राम मोटर मार्ग अवरुद्ध है। चंपावत जिले में चार ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह बताया कि प्रदेश में विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।