गायक मोहम्मद अजीज का निधन

0
576

नई दिल्ली,  जान माने गायक मोहम्मद अजीज का आज मुंबई के नानावती अस्पताल में निधन हो गया। अजीज 64 साल के थे।

करीबी सूत्रों ने बताया कि, सोमवार की रात वो कोलकाता एक कार्यक्रम के लिए गए थे और आज दोपहर जब लौटे तो उनकी एयरपोर्ट तबियत ख़राब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत नानावती अस्पताल ले जाया गया, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

दो जुलाई 1954 पश्चिम बंगाल के अशोक नगर में जन्मे मोहम्मद अजीज को उनके कई सुपरहिट गानों के लिए याद किया जाता है। उन्होंने हिंदी के अलावा उड़िया और बांग्ला में भी गाने गाये।

20 हजार से अधिक गाने गाए
अलग अलग भाषाओं में 20 हजार से अधिक गाने गाये। उन्हें नगीना में ‘आजकल कुछ और याद’, बेताब में ‘तेरा गम अगर न होता’, राम अवतार में ‘उंगली में अंगूठी’, सिंदूर में ‘पतझड़ सावन बसंत बहार’, मुद्दत में ‘प्यार हमारा अमर रहेगा’, खुदगर्ज़ में ‘ आप के आ जाने से’, चालबाज़ ‘तेरा बीमार मेरा दिल’ सहित कई सुपरहिट गानों के लिए याद किया जाता है।