शिक्षा मंत्री को स्कूलों में न घुसने दें शिक्षकः शिवानंद

0
693

मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वमी शिवांनद सरस्वती महाराज ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा विगत दिन शिक्षकों की क्लास लेने और अपमान करने की जमकर निंदा की। वैसे शिक्षा मंत्री के इस व्यवहार के सोशल मीडिया में आने के बाद से जमकर निंदा हो रही है। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि जिस शिक्षामंत्री को खुद विषय का ज्ञान नहीं है, वह शिक्षकों के ज्ञान की क्या परीक्षा लेगा। ऐसे शिक्षामंत्री को सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वे अपनी मर्यादा का ध्यान रखकर विद्यार्थियों को शिक्षा दें और ऐसे शिक्षामंत्री को स्कूलों में घुसने न दें।

विदित हो कि शिक्षा मंत्री द्वारा एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ा रही एक शिक्षका का शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने क्लास रूम में ही टेस्ट लेना शुरू कर दिया था और उसी दौरान उनका अपने शब्दों के बाणों से अपमान भी किया। स्वामी शिवानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री अवैध खनन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करें और दूसरों से भी कराएं। उनका कहना है कि कोई भी कानून को हाथ में न लें। अगर सरकार फिर से खनन खोलने की अनुमति देती है तो मातृ सदन इसके विरोध में तपस्या करेगा। बता दें कि बीते रोज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बरसात बाद खनन खोलने संबंधी बयान दिया था।