स्पेन के साधकों ने ऋषिकेश में पूजन कर मनाया तुलसी दिवस

0
487
ऋषिकेश,  स्पेन के योग साधकों ने बड़ी धूमधाम के साथ तुलसी का पूजन कर तुुुलसी दिवस मनाया। बुधवार को वैदिक फाउंडेशन हिमालया योगालय आश्रम में आयोजित तुलसी दिवस कार्यक्रम में सभी साधकों ने तुलसी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। साथ ही साधकों ने 108 तुलसी पौधे भी योग धाम में लगाये। इसे तुलसी वाटिका का नाम दिया गया।
इस अवसर पर योगालय आश्रम के ट्रस्टी पंडित रवि शास्त्री ने बताया कि, “यह कार्यक्रम स्वामी शंकर तिलक महाराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि हिन्दू् धर्म के मुताबिक तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है। तुलसी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु की पूजा में प्रसाद नहीं चढ़ाया जाता। इसके साथ-साथ तुलसी को सेहत के लिए भी वरदान माना जाता है। तुलसी में कई बीमारियों से लड़ने के गुण भी पाए जाते हैं। “
उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे से कई आध्यात्मिक बातें भी जुड़ी हुई है। भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है। बताया कि तुलसी की पत्तियों कुछ खास दिनों चंद्रग्रहण, एकादशी और रविवार के दिन तुलसी की पत्तियां ना तोड़े, सूर्यास्त के बाद भी तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए। तुलसी को आदि अनादि काल से औषधि के रूप में माना जाता है । तुलसी से हमारे जीवन में फायदे ही फायदे हैं नुकसान नहीं।