कांवड़ मेलाः हरिद्वार के सभी विद्यालयों में 3 से 9 अगस्त तक अवकाश घोषित

0
629

(हरिद्वार) धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार कांवड़ मेले में करीब साढ़े तीन करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। लिहाजा, सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने मेले के दौरान जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों पर भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। लिहाजा, सुरक्षा की दृष्टिगत जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ियों में 3 अगस्त से 9 अगस्त तक विशेष अवकाश रहेगा। बता दें कि इस बार प्रशासन के कांवड़ मेले में साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान जताया है। जिसके चलते सड़कों पर भारी जाम की समस्या पैदा हो सकती है। लिहाजा प्रशासन ने मेले के दौरान जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने एक वीडियो के माध्यम से यह संदेश देते हुए 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस के दिन स्कूली बच्चों को आवश्यक रूप से विद्यालय आने की अपील की है।