तूफान से उड़ी माणा और घिंघराण कालेज की छत

0
529

गोपेश्वर। जिला मुख्यालय समेत अनेक स्थानों पर आये तेज अंधड के कारण राइका माणा, घिंघराण के चार कमरो की छत उड़ गई वहीं स्कूल के पास ही के एक स्थानीय महिला के भवन पर पेड गिरने से भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी समेत वन विभाग व मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएस फरस्वाण ने जिलाधिकारी, डीएफओ बदरीनाथ वन प्रभाग व मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को एक पत्र लिख कर कहा है कि शुक्रवार की देर सांय को हुए भारी अंधड के कारण राइका माणा घिंघराण के भवन के चार कमरों की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं विद्यालय के प्रांगण में खडे पेड़ भी उखड गये जिससे एक स्थानीय महिला का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। विद्यालय के प्रांगण में अन्य पेड़ भी खडे है जो कि अन्य भवनों को नुकसान पहुंचा सकते है। ऐसे में उन्होंने ऐसे पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से अनुरोध किया है तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी से विद्यालय भवन के मरम्मत की मांग की है। साथ जिलाधिकारी से इस मामले में उचित कार्यवाही किये जाने की भी मांग की है।