केंद्र की योजना में फर्जीवाड़ा, जांच के आदेश

0
591

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजना ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ में फर्जीवाड़े की बातें सामने आई हैं। योजना के तहत दो लाख रुपये दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को झांसा देकर फार्म भरवाएं और लाखों की ठगी कर ली।

मामले की शिकायत केंद्र सरकार तक पहुंची तो प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की निदेशक विम्मी सचदेवा रमन ने जिलाधिकारी दून को पूरे प्रकरण की जांच करने को कहा है। इसके बाद जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लाभार्थियों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का प्रावधान है, लेकिन केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की आड़ में कुछ लोग फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।