सतोपंथ एक्सपेडिशन का फ्लैग-इन प्रोग्राम

0
753

पुलिस लाईन देहरादून में सतोपंथ expedition का फ्लैग-इन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री एम.ए. गणपति, ङीजीपी उत्तराखण्ड रहे। राज्य में हिमालय क्षेत्रों में होने वाली किसी भी दुर्घटना, खोज, एवं बचाव अभियानों के दौरान होने वाली मानव क्षति न्यूनीकरण की सफलता की दर को बढाने एवं तकनीकी कार्यशैली एवं कार्यक्षमता बढाये जाने के दृष्टिगत एस.डी.आर.एफ की 17 सदस्यीय माउण्टेनियरिंग टीम को उच्च तुगंता क्षेत्रों में प्रशिक्षण के लिये 18 मई को ङीजीपी उत्तराखण्ड ने पुलिस मुख्यालय से सतोपंथ पर्वत (उचाई 23263 फीट) अभियान के लिये फ्लैग-आफ किया गया था। 

10.06.2017 को  एस.डी.आर.एफ टीम ने विषम परिस्थितियों में 23263 फीट ऊची चोटी संतोपंथ का आरोहण किया। जून  को वासुकीताल से 8 किमी आगे करीब 5200 मीटर की ऊंचाई पर 6 सदस्यी पर्वतारोही दल के एक पर्वतारोही  प्रयांग चौधरी के एडवांस बैस कैम्प व कैम्प 1 के बीच मौजूद सुराले ग्लेशियर में 50 फीट गहरे कैरावास में गिर जाने पर एस.डी.आर.एफ. की हाई एल्टिट्यूड रेस्क्यू टीम (एचएआरटी) द्वारा विषम भौगोलिक परिस्थिति में भी साहस का परिचय देते हुयें 50 फीट गहरे कैरावास से चोटिल पर्वतारोही को निकाला गया व मौके पर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि श्री गणपति द्वारा माउण्टेनियरिंग दल के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र दिये गयें  व एसडीआरएफ के कार्यो के सराहना की एवं बताया कि भविष्य में भी एसडीआरएफ माउन्टेनिंग टीम के द्वारा इसी प्रकार के एक्सपेडिशन किये जायेगे जिससे उच्च तुगंता क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यो को मजबूती प्रदान हो सके।