बदरीनाथ धाम में सफाई व्यवस्था के दावे हवा-हवाई

0
387
बदरीनाथ
Badrinath Temple
गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में प्रशासन के सफाई व्यवस्था के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। बदरीनाथ धाम में सड़कों और पैदल रास्तों पर लीकेज हो रही सीवर लाइन से तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। स्थानीय लोगों के नगर पंचायत से शिकायत के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
बदरीनाथ धाम में प्रशासन की ओर से जहां सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के दावे किये जा रहे हैं, वहीं धाम में बस स्टैण्ड, साकेत चैराहे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप जहां सीवर लाइन लीकेज होने से गंदा पानी रास्तों पर बह रहा है। कई स्थानों पर कूडे के ढेर लगे हुए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा, विनोद नवानी और रमेश कोठारी का कहना है कि बदरीनाथ धाम के कपाट के खुलने के बाद से धाम में सीवर लीकेज की समस्या बनी हुई है। कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से सीवर सुधारीकरण की मांग की गई लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे यहां तीर्थयात्री को गंदे पानी से होकर आवजाही करने को विवश हैं।
अधिशासी अधिकारी बीना नेगी का कहना है कि  बदरीनाथ धाम में सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बस स्टैंड पर फैली गंदगी का निस्तारण बीकेटीसी की ओर से किया जाना है। अन्य स्थानों पर निरंतर सफाई करवाई जा रही है।