नाव खरीद में बड़े घोटाले का अंदेशा

0
701
पेपर

हरिद्वार। आपदा के दौरान इस्तेमाल होने वाली नावों के परीक्षण के दौरान एक बड़ी खामी देखने को मिली। नाव इतनी भारी है कि उन्हें उठाने के लिए क्रेन की जरूरत पड़ रही है। आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा करीब 24 लाख रुपये की कीमत से खरीदी गई दो नावों में जिलाधिकारी दीपक रावत ने बड़ी खामियां पाई हैं।

दरअसल, डीएम दीपक रावत ने जब करीब 24 लाख रुपये की कीमत से खरीदी गई इन दो नावों का प्रदर्शन देखा तो पाया कि इन नावों का प्रयोग आपदा के दौरान नहीं किया जा सकता। जिलाधिकारी ने बताया कि डेमोंस्ट्रेशन के दौरान उन्होंने पाया कि नाव को उठाने में करीब 24-25 लोगों के साथ ही क्रेन की मदद लेनी पड़ रही थी। ऐसी स्थिति में इसका आपदा के दौरान इस्तेमाल करना संभव नहीं है। डीएम ने कहा कि इन नावों की खरीददारी में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धन का दुरुपयोग हुआ है, इसलिए इसकी जांच कराई जाएगी। डीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि इन नावों को यहां से भिजवा दिया जाएगा और इनका इस्तेमाल टिहरी झील जैसे स्थान पर होगा, जहां सही से इनका उपयोग हो सके।