तो अब गुलाब के पौधों से होगी खेतों की घेराबंदी

0
2977

उत्तरकाशी जिला प्रशासन द्वारा फसलों की सुरक्षा एवं काश्तकारों के लिए अतिरिक्त आय के तौर पर बॉयो फेसिंग का प्रयोग करने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत खेत के चारों तरफ गुलाब के पौधौं की घेराबंदी करी जाएगी। इससे फसलों को जंगली जानवरों से सुरक्षित रखने के साथ ही अतिरिक्त कमाई भी हो सकेगी। इसके पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में भटवाड़ी तहसील के रैथल गांव में परियोजना को शुरू किया गया है।

सीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि इस परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए प्रशासन द्वारा जल्द ही कनौज से अधिक खुशबु वाले गुलाब के पौधे मंगाने की योजना है। इससे गुलकंद एवं इत्र आदि भी बनाया जा सकेगा। वहीं फूलों को मंडियों एवं सरकारी स्टालों के माध्यम से बेचा जाएगा।
इससे पूर्व डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अंतरराष्ट्रीय कृृषि विकास निधि व राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना की बैठक के दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर प्रदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सक्षम बनाते हुए बाजार अर्थव्यवस्था से जोड़कर उनकी आजीविका में वृद्धि करें। उन्होंने अधिकारियों को जंगली जानवरों से फसलों से बचाने के लिए गुलाब की घेरा बंदी करने के आदेश दिए। इससे सुरक्षा के अतिरिक्त काश्तकारों की आय भी हो सके।
बैठक के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तोमर, समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चौधरी आदि उपस्थित रहे।