वीकेंड पर राफ्टिंग से गुलजार हुई गंगा और ऋषिकेश

ऋषिकेश। राफ्टिंग के नए सीजन ने गंगा में एक बार फिर रौनक बढ़ा दी है, ऋषिकेश का राफ्टिंग जोन पर्यटकों को इस एडवेंचर स्पोर्ट की ओर खीचने लग गया है, जिसके चलते वीकेंड पर पर्यटक राफ्टिंग का लुफ्त उठाने पहुच रहे है। दिल्ली-हरयाणा से काफी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश का रुख करते दिख रहे है और राफ्टिंग का रोमांच उठा रहे है। गंगा की लहरों पर सवारी के खेल का नाम है रीवर राफ्टिंग, जिसका अनुभव एक नया रोमांच दे देता है।
उत्तराखंड के साहसिक पर्यटन की पहचान बन गयी रिवर राफ्टिंग अब नयी उचाईयो को छूने लगी है। ऋषिकेश कि 140 राफ्टिंग कम्पनियों ने नए सीजन कि शुरुवात पर पर्यटकों को राफ्टिंग का रोमांच देना शुरु कर दिया, जिसके चलते एक बार फिर गंगा रंग बिरंगी राफ्टों से गुलजार हो चुकी, और यहाँ के व्यवसायी  से बड़ी उम्मीद से देख रहे है। खासकर वीकेंड पर यहाँ देश के कोने-कोने से पर्यटक इस साहसिक खेल का लुफ्त उठाने के लिए लगातार यहाँ पहुंच रहे है।
shot- weekend pr rafting_0002
उत्तराखंड में, रीवर राफ्टिंग पर्यटन का मुख्य आधार है, जिसने विश्व के नक़्शे पर ऋषीकेश की पहचान बनायीं है। गंगा के रैपिड पूरे विश्व में अपने रोमांच के कारण जाने जाते है। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इस अनुभव को लेना नहीं भूलते और बार -बार यहाँ खिचे चले आते है। लहरों कि सवारी का ये अहसास जिंदगी भर उनको रोमांच कि अनुभूति करता रहता है। ऋषिकेश को राफ्टिंग और कयाकिंग के लिए परफेक्ट जॉन मन जाता है, यही कारण है की इस एडवेंचर से रूबरू होने के लिए हर कोई ऋषिकेश का रुख करता है।