तीर्थनगरी में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस

ऋषिकेश,तीर्थ नगरी ऋषिकेश में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर अलग-अलग जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इसी कड़ी में ऋषिकेश स्थित ज्योति स्पेशल स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद से जरिए लोगों को संदेश दिया कि उन्हें दया नहीं सहयोग चाहिए। आपको बता दें कि हर साल ऋषिकेश में विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर अलग-अलग जगह पे स्पेशल कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि समाज इन खास बच्चों की प्रतिभा को जान सकें।

वही ज्योति स्पेशल स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया ने बताया कि, “इन बच्चों के लिए हर साल इस तरह के खास कार्यक्रम किए जाते हैं ताकि इन बच्चों को समाज के साथ चलने और उनसे जुड़े रहने का एक जज्बा मिल सके।”