ढालवाला व चाका में शराब के ठेके के विरोध में क्षेत्रवासियों का प्रदर्शन

0
740

ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल के ढालवाला और चाका में शराब के ठेकों के विरोध में महिलाओं व युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं ऋषिकेश 14 बीघा से ढालवाला तक बड़ी संख्या में युवाओं ने मुनि की रेती ढालवाला संघर्ष समिति के बैनर तले जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया।
लूस का प्रदर्शन कर रहे मनन द्विवेदी ने कहा कि देवभूमि को दानव भूमि बनाने का जो षड्यंत्र किया जा रहा है, उसे युवा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना था कि महिलाओं की बदौलत पृथक उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ था। लोगों का सपना था कि अलग राज्य बनने से हमारी नौजवान पीढ़ी को दर दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। वहीं नरेंद्र नगर के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार अपने सगे संबंधियों के अतिरिक्त आम आदमी के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य का उचित प्रबंधन करने में नाकाम रही है, लेकिन शराब की जरूर उचित ब्यवस्था करने पर सक्रिय हैं। और जो लोग इस धंधे में है उनकों संरक्षण देकर अपनी छवि शराब हितैषियों की बना रही है। मैती संस्था की संयोजिका कुसुम जोशी का कहना था कि लोग रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य की बात न कर सके इसलिए उनके लिए बेहोशी का उचित प्रबंधन कर दिया है। लेकिन लोगों को समझना होगा जो सरकार जनता को नशा बेच रही हो वह सरकार जन हितैषी कैसे हो सकती है । इसलिए ऐसी सरकार के खिलाफ समाज की चिंता करने वाले लोगों को अपना तीखा बिरोध दज॔ करने की आवश्यकता है। ताकि हमारी नौजवान पीढ़ी का भविष्य बचाया जा सकें। जुलूस में हिमांशु बिजल्वाण , सुरेश भट ,भगवान सिंह अजय रमोला , दिनेश सकलानी, निशित कंडारी पूर्ण सिंह , बलदेव रावत विनोद सकलानी , कुलदीप भंडारी गोदावरी देवी, आशा देवी, बसंती रावत , अनीता देवी, आशीष गौड़ मनन दिवेदी ,हरिश बिजल्वाण सहित क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।