धर्म: इस बार सावन में बन रहा है दुर्लभ संयोग

0
658

(हरिद्वार)। आशुतोष कहे जाने वाले भगवान शिव का प्रिय माह सावन इस वर्ष 28 जुलाई से शुरू होगा। साल 2018 का ये सावन भोले के भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इस साल में ऐसा महासंयोग बन रहा है जिसमें पूजा अर्चना करने का फल कई गुना अधिक मिलेगा।

इस वर्ष सावन माह पूरे 30 दिनों का होगा और ये दुर्लभ संयोग करीब 19 साल बाद बना है। शनिवार से सावन का शुरू होना बेहद शुभ बताया जा रहा है। यूं तो सावन का महीना 27 जुलाई से ही शुरू हो जाएगा, लेकिन उदया तिथि न होने के कारण श्रावण मास का शुभारम्भ 28 जुलाई से माना जाएगा। 28 जुलाई से आरम्भ होकर श्रावण मास का समापन 26 अगस्त को होगा।

ज्योतिषाचार्य पं. प्रदीप जोशी ने कहा कि, “यूं तो प्रत्येक मास अपने आप में कुछ न कुछ खुबियों भरा होता है, किन्तु श्रावण मास शिव भक्तों के लिए तथा ताप-संताप मिटाने के लिए सर्वोत्तम होता है। इस माह में की गई भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा कभी निष्फल नहीं जाती और उसे अनन्त गुणा फल मिलता है। इस बार का सबसे बड़ा संयोग ये है कि इस बार सावन माह में 4 सोमवार पड़ेंगे इसलिए इस साल के सावन को काफी विशेष माना जा रहा है।”

 सावन के महीने के सोमवार में व्रत रखने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्वि आती है। कहा कि रोगनाश, शत्रुनाश, ऐश्वर्य प्राप्ति, विजय, समृद्धि आदि के लिए अलग-अलग सामग्री से भगवान शिव के अभिषेक का विधान है। जिससे व्यक्ति मनोकामना पूर्ण कर सकता है।