आरबीआई जल्द लाएगा 100 रुपए के नए नोट

0
550
RBI stopped fees on fund transfer from RTGS and NEFT

नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही 100 रुपए के नई सीरीज वाले नोट को चलन में लाएगा। सौ रुपए के इन नोटों पर आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे। इन नए नोटों का डिजाइन मौजूदा समय में चल रहे 100 रुपए के नोट की तरह ही होगा। इन नोटों का भी सभी मामलों में महात्मा गांधी (नई) सीरीज के 100 रुपए के बैंक नोटों के समान है।

आरबीआई ने यह साफ कर दिया है कि इससे पहले उसकी ओर से जारी किए गए 100 रुपए के सभी नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे।

कुछ समय पहले ही आए हैं 100 के नए नोट
वैसे तो कुछ समय पहले ही 100 रुपए के नई सीरीज के नोट आए हैं लेकिन उन पर पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं। पटेल ने दिसंबर 2018 में निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया था। पटेल सितंबर 2016 में आरबीआई के 24वें गवर्नर नियुक्त हुए थे। उनके इस्तीफा देने के बाद शक्तिकांत दास को आरबीआई गवर्नर नियुक्त किया गया था।