आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

0
860

हरिद्वार। गर्मी के मौसम में सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सप्ताह के भीतर ही सब्जियों के दामों ने आसमान छूने लगे हैं। लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
सब्जियों के बढ़े हुए दाम के बाद फूल गोभी जहां पहले 30-40 रुपये में मिलती थी, वो अब 80 रुपये किलो मिल रही है। इसके साथ ही टमाटर जो पहले 20 रुपये किलो मिलते थे, अब उनकी कीमत 40 हो गई है। मटर के दाम भी 50 से बढ़ाकर 100 रुपये हो गए हैं। वहीं, सब्जी खरीद रहे लोग बढ़े हुए दामों को लेकर आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि, अगर इस तरह से दामों में बढ़ोत्तरी होती रही तो उसका असर उनके बजट पर भी पड़ेगा। आमदनी बढ़ने के स्रोत तो दिनों दिन कम होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं सब्जी के दाम बढ़ने से जनता के साथ-साथ दुकानदारों के चेहरे भी उतर गए हैं लोग उसे खरीदने की कोशिश कम कर रहे हैं। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सब्जियों के दामों में जो बढ़ोत्तरी अभी हुई है वह आगे और बढ़ेगी क्योंकि कुछ ही दिनों में बरसात का सीजन शुरू हो जाएग। सब्जियों के बढ़े हुए दामों से न सिर्फ जनता प्रभावित है, उसे बेचने वालों पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। दुकानदारों के चेहरों पर अभी से चिंता की लकीरें खींच गई हैं।