भारतवासी लें संकल्प, नहीं करेंगे चीनी सामानों का इस्तेमाल: रामदेव

0
657

योगगुरू बाबा रामदेव ने देशवासियों को चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का तरीका बताया है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि देशभक्ति तो हमसब में कूट-कूट कर भरी है, लेकिन यही सहीं वक्त है इसे साबित करने का। योग गुरू बाबा रामदेव ने चीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में चीनी इलेक्ट्रॉनिक सामानों का कारोबार तेजी पकड़ रहा है। उनके बुरे व्यवहार के बाद भी हम उनके प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर हमें चीन को सबक सिखाना है तो उसके सारे सामान का बहिष्कार करना होगा।

योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि विजय दिवस पर सभी भारतवासियों को संकल्पित होना चाहिये कि वे चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन की कम्पनियां भारत में 25 लाख करोड़ रुपये के सामान बेच रही है। अगर बहिष्कार किया गया तो इस बार चीन को मुंह की खानी पड़ेगी। बाबा ने कहा कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को देशभक्ति दिखाने से कुछ नहीं होगा। चीनी शत्रुओं को उनके सामान का बहिष्कार कर हम सबक भी सिखा सकते हैं और देशभक्ति भी साबित कर सकते हैं। शौर्य दिवस पर उन्होंने अडानी पर भी वार किया और कहा कि ऐसी नौबत आ गई है कि उन्हें चीनी कंपनी के साथ 50 प्रतिशत का हिस्सेदार बनना पड़ रहा है।