बर्थडे स्पेशल : निर्माता-निर्देशक के तौर पर हिट हैं राकेश रोशन

0
478
बॉलीवुड में अभिनेता के तौर करियर शुरू करने वाले राकेश रोशन आज एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक के रूप पहचान बना चुके हैं। राकेश रोशन आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। राकेश का जन्म 6 सितम्बर,1949 को मुंबई में हुआ। उनके पिता ‘रोशन’ बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर थे। राकेश रोशन की प्रारंभिक पढ़ाई सैनिक स्कूल महाराष्ट्र से हुई थी। फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के कारण उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। राकेश रोशन की पत्नी पिंकी भी बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक जे. ओमप्रकाश की बेटी हैं। उनके दो बच्चे सुनयना रोशन और ऋतिक रोशन है। ऋतिक रोशन की गिनती आज बॉलीवुड के स्टार हीरो में होती है।
राकेश रोशन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता 1970 में आई फिल्म ‘घर-घर की कहानी’ से की थी। इस फिल्म में वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए। इसके बाद उनकी मुख्य भूमिका वाली एक के बाद एक कई फिल्में आई। जिनमें ‘मन मंदिर’, ‘पराया धन’, ‘आंखों-आंखों में’, ‘खेल-खेल में’, ‘खट्टा मीठा’, ‘खूबसूरत’, ‘तीसरी आंख’ और ‘आखिर क्यों’ आदि प्रमुख हैं। मुख्य भूमिका वाली इतनी ज्यादा फिल्में करने के बाद भी राकेश रोशन को फिल्म अभिनेता के रूप में कोई खास कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने तय किया कि वह फिल्म निर्देशन में अपने हाथ आजमाएंगे। राकेश रोशन ने 1980 में खुद की प्रोडक्शन
कंपनी का निर्माण किया। इसी साल उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में फिल्म ‘आप के दीवाने’ बनाई, जो बुरी तरह फ्लॉप रही।
इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कामचोर’ बनाई, जो हिट रही। राकेश रोशन ने अपने फिल्मी निर्देशन की शुरुआत फिल्म खुदगर्ज से की। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मिला-जुला असर रहा। इसके अलावा उन्होंने खून भरी मांग, किशन कन्हैया, खेल, कोयला, करण-अर्जुन जैसी कई फिल्में बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इन फिल्मों की बदौलत बॉलीवुड में राकेश रोशन को अच्छे निर्देशक के रूप में पहचान मिली।
राकेश रोशन ने 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार हैं’ निर्देशित की। इस फिल्म से राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक को लॉन्च किया। इस फिल्म ने कई सारे अवार्ड जीते। साथ ही यह फिल्म उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनीं। जिसके कारण राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड की तरफ से हमला भी हुआ। अंडरवर्ल्ड के लोग चाहते थे कि राकेश इस फिल्म की कमाई का हिस्सा उन्हें दे। फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए राकेश रोशन को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। इसके  बाद राकेश रोशन ने 2003 में साइंस-फिक्शन आधारित ‘कोई मिल गया’ निर्देशित की। इस फिल्म के लिए उन्हें एक बार फिर बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड  मिला। फिर राकेश ने ‘कृष’ सीरीज की फिल्में निर्देशित कीं, जो सुपरहिट रहीं। इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। राकेश रोशन बतौर अभिनेता भले हिट न रहे हों लेकिन एक निर्देशक के तौर पर उन्हें दर्शको का भरपूर साथ और प्यार मिला।