उत्तराखंड: राज्यसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी

    0
    218
    राज्यसभा

    उत्तराखंड की एक राज्य सभा सीट के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नामांकन 31 मई और मतदान और मतगणना 10 जून को होगा। अधिसूचना 24 मई को जारी होगी।

    उत्तराखंड से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 04 जुलाई को परा हो रहा है। उनके सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप होने वाली रिक्ति की पूर्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन के लिए 24 मई (मंगलवार) अधिसूचना जारी हो होगी।

    नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 31 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 03 बजे तक विधानसभा भवन में अभ्यर्थी प्रस्तुत करेंगे। 31 मई और नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा और 01 जून को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तय है। मतदान 10 जून को 09 बजे पूर्वाह्न से 04 बजे अपरान्ह तक चलेगा। मतगणना भी उसी दिन शाम पांच बजे की जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया 13 जून को पूरी कर ली जाएगी।