राजन कुमार ‘चार्ली’ की हिंदी फिल्म ‘नमस्ते बिहार’ दो नवम्बर को होगी रिलीज

0
764

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की ओर से चार्ली चैपलिन-2 का ख़िताब पाने वाले और भारत का नाम रौशन करने वाले बिहर के मुंगेर जिले के रहने वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता राजन कुमार ‘चार्ली’ की बतौर निर्माता व अभिनेता पहली हिंदी फीचर फिल्म ‘नमस्ते बिहार’ सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास हो गयी है और यह फिल्म 2 नवंबर 2018 को पूरे देश में रिलीज़ होगी।

ओमकार फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता राजन कुमार और निर्देशक लक्षमण एस सिन्हा हैं । इसे डॉ. पवन अग्रवाल ने प्रजेंट किया है, जिसे शायमला म्यूजिक की ओर से रिलीज़ किया जा रहा है।

हिंदी फीचर फिल्म ‘नमस्ते बिहार’ की कहानी एक गुमराह, निडर और बेबाक युवक डब्लू (राजन कुमार) से शुरू होती है। उसकी मुलाकात एक अख़बार ‘नमस्ते बिहार’ की क्राइम रिपोर्टर रेशमी सिन्हा ( भूमिका कलिता) से होती है। उसके बाद डब्लू में बदलाव आता है और बाद में अपनी संस्कृति को बचाने के लिए जान की बाज़ी लगा देता है। कुल मिलाकर यह फिल्म एक अखबार और सच्चे पत्रकार की कहानी है,जो सच्चाई के लिए कुछ भी करते हैं। यह फिल्म एक्शन से भरपूर एक संगीतमय, सामाजिक व रोमांटिक फिल्म है।

अभिनेता राजन कुमार ‘चार्ली’ अपनी फिल्म के बारे में कहते हैं कि विद्या, धर्म, दर्शन और मोक्ष के बिहार को मेरी तरफ से ‘नमस्ते बिहार’ एक भेट है, जिसे सभी पसंद करेंगे। असम की भूमिका कलिता ने फिल्म में पत्रकार की भूमिका बखूबी निभायी है। इस फिल्म को मैंने बड़े दिल से बनाया है, और मैं चाहूंगा कि सभी लोग एक बार इसे जरूर देखे।

उल्लेखनीय है कि पिछले उन्नीस वर्षों से चार्ली चैपलिन के लाइव शो देश-विदेश में राजन कुमार करते आ रहे हैं । इसके लिए उन्हें राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित भी किया गया था, पिछले तीन वर्षों से 26 जनवरी को दिल्ली में परेड के दौरान झाकियों में अपनी योग्यता दर्ज करते आ रहे हैं । इस बारे में राजन कहते है आज मैं जो भी हूं चार्ली चैपलिन के शो के वजह से हूं। इसकी वजह से देश विदेश में मुझे इज़्ज़त सम्मान सबकुछ मिला। इसके शो आज भी मैं सभी जगह करता हूँ और आगे भी करता रहूँगा।