खराब मौसम के बावजूद आस्था में नही कोई कमी

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा जहाँ एक तरफ नए रिकॉर्ड बनाती दिख रही है तो वहीँ पहाड़ों में बदलते मौसम के चलते अब यात्रियों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है, 28 अप्रैल से शुरू हुयी इस यात्रा में अब तक सात लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके है, लेकिन पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से यात्रा एक बार फिर थमी थमी से दिख रही है।

बीते साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा अपने साथ श्रद्धालुयों के नए रिकॉर्ड लेकर आई है, अप्रैल माह से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारो धामों के दर्शन कर चुके है,  पिछले 3 दिनों में प्रदेश में मौसम ने जो करवट बदली है उससे यहाँ आने वाले यात्रियों की संख्या में भी असर देखा गया है, शुरुवात में जहाँ यात्री रोजाना 2 से 3 हजार की संख्या में यात्रा पर निकल रहे थे तो वहीँ अब खराब मौसम के चलते सिर्फ 700-800 यात्री ही रोजाना चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे है।

ऋषिकेश से बॉयोमेट्रिक अधिकारी प्रेमाअनंत का कहना है कि, “यात्रा शुरू से ही अच्छी रही है, मानसून के दौरान यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी गयी थी, फिर बीच में यात्रा मौसम के खुलते ही शुरू हो गयी थी लेकिन एक बार फिर मौसम ने यात्रा पर खलल डाला है।” प्रदेश में इन दिनों आसमानी आफत लगातार बरस रही है, मौसम पल-पल अपने तेवर बदल रहा है, खासकर पहाड़ों के हो रही बारिश के चलते भी श्रद्धालुयों की संख्या में कमी देखी गई है।

आपको बता दे कि इस वक़्त यात्रा मार्गों पर 8 हजार से ज्यादा यात्री है लेकिन उनकी सुविधा के लिए उन्हें समय समय पर मौसम की अपडेट के साथ साथ मार्गों के बारे में भी सूचित किया जा रहा है, तो वहीँ कुछ यात्री खराब मौसम के बावजूद यात्रा का हिस्सा बनने ऋषिकेश पहुंच रहे है।

एक बार जोर पकड़ चुकी चार धाम यात्रा पर फिर से बारिश ने असर दिखाना शरू कर दिया है लेकिन देश भर से आये श्रद्धालुओं की श्रद्धा के आगे मौसम की ये मार भी ज्यादा नहीं टिक पा रही है, तीर्थयात्री लगातार  अपने देवों के दर्शन के लिए आस्था पथ पर निकल रहे है।