मोदी गांधी का स्थान लेने को हैं बेचैन: राहुल गांधी 

0
894
राहुल गांधी ,ऋषिकेश
 चुनाव से पहले कांग्रेस में जोश फूंकने के इरादे से तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। ऋषिकेश के डीएसबी स्कूल में चल रही विजय संकल्प सम्मेलन के दौरान ‘जय बदरी-जय केदार, कांग्रेस पार्टी की फिर सरकार’ नारा भी दिया गया।
राहुल गांधी की इस जनसभा में पांच हज़ार तक लोग पहुंचे हैं। मंच पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आए और बीजेपी को आड़े हाथों लिया। केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए राहुल ने अपने तरकश से एक के बाद एक तीर बीजेपी पर छोड़े।
क्या बोले राहुल गांधी
  • आजादी के बाद 52 साल तक नागपुर के आरएसएस हेडक्वार्टर में तिरंगा नहीं था। वो भगवा झंडे को सलाम करते थे, तिरंगे को नहीं।
  • कांग्रेस पार्टी ने RBI को मजबूत किया ताकि कोई ऐसी संस्था रहे जो सरकार के दबाव में नहीं हो क्योंकि यह आर्थिक निर्णय लेता है।
  • जिसने सीने पर तीन गोली खायी इस तिरंगे के लिए उनकी फोटो मोदीजी ने हटा दी।
  • चरखा गरीब का खून पैसा है। एक तरफ मोदीजी चरखे के साथ फोटो लेते हैं लेकिन दिनभर 50 उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं।
  • आजकल सब कुछ मोदी जी ही करते हैं। अगली बार रामलीला होगी तो वहां भगवान राम नहीं दिखाई देंगे, बल्कि राम मोदीजी का मास्क पहनकर रामलीला करेंगे।
  • मेरा पॉकेट/कुर्ता फटा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मोदीजी का कपड़ा कभी नहीं फटा होगा और वो गरीब की राजनीति करते हैं।
  • पूरे देश को डरा रखा है। कहते हैं पेटीएम नहीं है तो बाहर निकलो यहां से।
  • जिस तरह से एक मिनट में नोटबंदी का फैसला लिया मोदीजी, उसी तरह वन रैंक-वन पेंशन का फैसला भी लें।
गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2012 के चुनाव से पहले राहुल गांधी ऋषिकेश में ही कार्यकर्ताओ को संबोधित कर चुके हैं। वहीं आज हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के साथ संजय कपूर मौजूद रहे।
सम्मेलन स्थल में बूथ कमेटियों, ब्लॉक और जिला स्तर की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और हजारों अन्य दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा।