बाल वैज्ञानिकों का प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

0
1325

गोपेश्वर, 26वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन के लिए जनपद चमोली के पीस पब्लिक स्कूल के दो बाल वैज्ञानिकों के प्रोजेक्ट चयनित हुए है।

देहरादून में 15 दिसम्बर को आयोजित प्रदेश स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में चमोली जिले के पीस पब्लिक स्कूल की नेहा कोठारी व सपना ग्रुप का प्रोजेक्ट हेल्थ हाइजिन एंड सेनिटेशन द्वितीय स्थान पर तथा नेहा सेमवाल व आराधना के ग्रुप का प्रोजेक्ट वेस्ट टू हैल्थ तृतीय स्थान पर रहा। जिनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित हुआ है।

जानकारी देते हुए चमोली जिले के कार्यक्रम समन्वयक राजेंद्र प्रसाद थपलियाल ने बताया कि, “जिन बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है उन्हें आगामी 27 से 31 दिसम्बर तक भुवनेश्वर उडिसा में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।”

उन्होंने दोनों की लीडर नेहा कोठारी व नेहा सेमवाल को चमोली जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी है। वहीं दूसरी ओर राज्य स्तर से प्रतिभाग करने के बाद स्कूल पहुंचने पर बच्चों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सतेंद्र परमार, प्रधानाचार्य विमल राणा आदि मौजूद थे।