उत्तराखण्ड में नागरिकों कोे सुरक्षा देने में भाजपा सरकार नाकाम: प्रीतम सिंह

0
518
PritamSingh,Congress,Politics,Uttarakhand
Pritam Singh, Congress
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रविवार को प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रीतम ने कहा कि राज्य में पिछड़ा और आम वर्ग की सुरक्षा देने में विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं बनता है।
टिहरी जिले में नैनबाग के बसाण गांव के मृतक जितेंद्र दास के परिजनों से मुलाकात से लौटने के बाद रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप भाजपा सरकार पर लगाए। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है लेकिन विपक्ष सरकार के इस कृत्यों को उजागर करेगी।
प्रीतम सिंह ने भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल पर घेरते हुए कहा कि किसान से लेकर व्यापारी तक वर्तमान सरकार की कमजोर नीतियों से परेशान है, फिर भी सरकार उनकी सुध लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। यह सुशासन की कैसी सरकार है जिस राज्य में चारो तरफ अपराधी तांडव मचा रहे हैं। लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं आए दिन घट रही है। हाल यह है कि लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और यह सरकार झूठी विकास का प्रपंच के जरिए जनता के सियासी खेल खेल रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश में गन्ना भगुतान और गेहूं खरीद पर सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार के कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। किसानों की आय दोगनी करने वाली डबल इंजन सरकार प्लान शून्य है यानी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। गेहूं का मूल्य सरकारी दर से ज्यादा खुले बाजारों में ऐसे में सरकार की सोच किसानों के साथ मजाक जैसा है।
प्रीतम सिंह ने प्रदेश में 108 एंबुलेंस और खुशियों की सवारी के 13वें दिन धरने को लेकर सरकार को प्रदेश विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां रोजगार को लेकर राज्य के लोग पलायन करने को विवश हो रहे हैं तो वहीं वर्तमान सरकार वर्षों से 108 सेवा में कार्यरत कर्मियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। यह सरकार की कैसी नीति है  नौकरी देने के वजाए छिनने का काम कर रही है। इस मौके पर पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गरीमा दसौनी, गौदावरी थापा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।