आज ‘परीक्षा पे चर्चा’ करेंगे प्रधानमंत्री

0
492

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यहां तालकटोरा स्टेडियम में ‘परीक्षा पे चर्चा-2020’ के दौरान छात्रों से मुखातिब होंगे। यह परीक्षा पे चर्चा का तीसरा संस्करण होगा। प्रधानमंत्री इसके माध्यम से देशभर के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और इसको लेकर होने वाले तनाव से निपटने के तरीके बताते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे देशभर के लगभग दो हजार चुनिन्दा विद्यार्थियों के इस संबंध में सवालों का उत्तर देंगे। चयनित दो हजार विद्यार्थियों में 1050 देश के विभिन्न राज्यों के हैं जबकि शेष दिल्ली और आसपास के शहरों के हैं। कार्यक्रम में इस वर्ष दिव्यांग छात्रों को भी प्रधानमंत्री से विशेष रूप से अपने मन की बात कहने व सवाल करने का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री इस दौरान छात्रों के अभिभावकों को भी बच्चों की तैयारी और उन पर अधिक दबाव नहीं बनाने की सलाह देंगे। उन्होंने गत वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों से बच्चों के रिपोर्ट कार्ड को अपना विजिटिंग कार्ड नहीं बनाने की अपील की थी।

कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री से मन की बात कार्यक्रम में एक छात्रा ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले ही आयोजित कराने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री ने उसी आग्रह को स्वीकार कर लिया था। इसके मद्देनजर मंत्रालय ने कार्यक्रम को 16 जनवरी के लिए निर्धारित किया था,  लेकिन देश भर में पोंगल, मकर संक्रांति, लोहड़ी, ओणम और अन्य त्योहारों के कारण इसे स्थगित कर 20 जनवरी को कर दिया गया। देश भर में बोर्ड परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। अधिकांश राज्यों के शिक्षा बोर्डों और  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित की हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को शांत मन से परीक्षा देने के लिए यह पहल वर्ष 2018 में की थी। उसके बाद से लगातार यह क्रम जारी है।