नंदा देवी लोकजात की तैयारियां शुरू

0
848

चमोली जिले के सिद्धपीठ कुरुड़ से आगामी अगस्त से शुरू होने वाली नंदा देवी लोकजात यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को कुरुड़ में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में लोकजात यात्रा के संचालन के लिये संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें पंकज गौड़ अध्यक्ष, गुड्डी देवी उपाध्यक्ष, सत्या प्रसाद गौड़ कोषाध्यक्ष, राकेश गौड़ व पंकज गौड़ सचिव, प्रकाश गौड़, सुरेंद्र बिष्ट, सुनील कुमार, संरक्षक कमलेश गौड़ तथा देवकी देवी, भवान सिंह, पूनम देवी, संगीता, नंदी व मंशाराम को सक्रीय सदस्य चुना गया। इस दौरान लोकजात यात्रा से पूर्व आयोजित होने वाले मेले के संचालन के लिये स्वागत समिति, अनुशासन समिति, स्वच्छता समिति, व्यवस्थ समिति, यातायात व व्यापार समिति और सांस्कृति समिति का भी गठन किया गया।
नव निर्वाचित मेला अध्यक्ष पंकज गौड़ ने कहा कि नंदा देवी लोकजात आयोजन से पूर्व 13 अगस्त से कुरुड़ मंदिर में देवी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही यहां मंदिर में मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें पूजा अनुष्ठानों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।