मुख्यमंत्री एप पर शिकायत करते ही मात्र 18 घंटे में मिली बिजली

0
657

देहरादून। नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र के कटमी गजार गांव जहां पिछले कई सालों में गांव के कई लोगों ने पलायन किया, वहीं किसान श्रीहरगिरी ने अपनी कर्मठता से बिना किसी सरकारी मदद के अपनी हाड़तोड़ मेहनत से बंजर जमीन को भी हरा भरा कर दिया। किसान श्रीहरगिरी स्वंय लगभग 30 मीटर गहरा गड्डा खोदकर, निजी पम्प सेट से प्याज, लहसुन व आलू का उत्पादन कर रहे हैं, लेकिन खेतों के आस-पास आज तक बिजली न होने की वजह से पम्प सेट को डीजल से चला रहे थे। खेतों के चारों और जंगल व झाडी होने की वजह से रात को जंगली जानवरों का खतरा रहता है फिर भी किसान श्री हरगिरी टिन सेड में बिजली न होने के कारण दीपक और लकड़ी जलाकर अपनी रात गुजार रहे थे।
किसान श्री हरगिरी के पुत्र श्री प्रेम ने कुछ दिन पहले अखबार में पढ़ा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज कराने से कई लोगों की समस्या का समाधान बहुत शीघ्र हो गया। इससे प्रेरित होकर किसान श्री हरगिरी के पुत्र ने मुख्यमंत्री मोबाइल एप के माध्यम से अपनी समस्या मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को बताई। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ऊर्जा विभाग को किसान श्री हरगिरी के खेतों में बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में कुमाऊं यूपीसीएल के चीफ इंजिनियर ने अधिकारियों को तुरंत किसान श्री हरगिरी को बिजली मुहैया कराने के आदेश दिए। एप पर शिकायत प्राप्त होने के मात्र 18 घंटे के अन्दर ही किसान श्री हरगिरी के खेतों में बने घर में सरकार द्वारा मुफ्त नया बिजली का कनैक्शन लगा दिया गया है। बिजली का कनैक्शन लगने से श्री हरगिरी और उनका परिवार बहुत खुश है और उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।