अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के बाद कांवड़ यात्रा के लिए चौकसी शुरू  

अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले के बाद आतंकी अलर्ट के चलते तीर्थ नगरी ऋषिकेश में चौकसी बढ़ा दी गयी है  नीलकंठ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त कावड़िए ऋषिकेश का रुख करने लगे है।  जिसके चलते प्रशसान भी मुस्तैद हो गया है। पुलिस ने सीसी टीवी के जरिये पेनी नजर रखनी शुरू कर दी है। सावन के माह की सबसे बड़ी यात्रा पर सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने कांवड़ मेले में आतंकी हमले के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है।  जिसमे एटीएस की टीमें भी हर वक्त पूरे मेले पर नजर रखेगी साथ ही कुछ पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में भी तैनात किया जा रहा है, जिससे हर तरह के खतरे से निपटा जा सके ।

kanwar

संदिग्धों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है, कावड़ियों की माने तो उन्हें किसी भी तरह से डर नहीं लग रहा, उन्हें शिव भक्ति पर पूरी तरह से विश्वास है और वो अपनी यात्रा पूरी क रके ही लौटेंगे। नीलकंठ यात्रा के लिए कावड़िये दिल्ली-हरियाणा -पंजाब -यूपी से गंगा जल लेने लिए हरिद्वार – ऋषिकेश पहुँचते है,यहाँ जल लेकर कांवड़िये नीलकंठ महादेव में सबसे पहले जलाभिशेक करते है।

नीलकंठ कावड यात्रा हर साल उत्तराखंड प्रशासन के लिए एक चुनोती की तरह रहती है। ऐसे में आतंकी हमले की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसके लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कृमियों को निर्देशित करते हुए एसएसपी टिहरी ने कहा की प्रत्यक सोमवार को बड़ी संख्या में कावड़िए जलाभिषेक के लिए नीलकंठ महादेव पहुंचेंगे जिसके लिए ट्रैफिक ववस्था, जल पुलिस और सभी संदिग्धो पर निगाह रखी जाएगी। ये चुनौतीपूर्ण काम है जिसको सभी पुलिस कर्मियों को तत्परता से निभाना है।