जूडो कलस्टर कोलकाता से मैडल जीत कर लौटी उत्तराखंड टीम का सम्मान

0
773

4 से 7 जनवरी, 2017 तक पश्चिम बंगाल कोलकाता में पुलिस द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया जूडो कलस्टर के समाप्त होने के बाद उत्तराखण्ड पुलिस की टीम वापस देहरादून पहुंच चुकी है। इस मौके पर डीजीपी एम गणपति तथा एडीजी(प्रशा)/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कण्ट्रोल बोर्ड अशोक कुमार ने खिलाड़ियों से मिल कर उनकी पीठ थपथपाई तथा भविष्य मेँ उनसे और अच्छे खेल की उम्मीद और अच्छे प्रदर्शन के लिए उनका मनोबल बढ़ाया।

इस प्रतियोगिता में 05.01.2017 को जीते गए मेडलः

· जूडो महिला अण्डर 63 किलो.ग्रा. भार में कु0 डिम्पल जोशी 01 ब्राउन्ज मैडल

· अण्डर 70 कि.ग्रा. भार में कु0 सैली मनराल 01 ब्राउन्ज मैडल

· जूडो महिला अण्डर 78 कि.ग्रा. भार में कु0शालू 01 सिल्वर

· पुरूष वर्ग के अण्डर 60 कि.ग्रा. भार में 01 ब्राउन्ज मैडल आरक्षी रवि कुमार ने जीता

ए.डी.जी. अशोक कुमार ने कहा कि भविष्य में पूरे प्रदेश को इन खिलाड़ियों में कम से कम 2 पदक एशियाड एवं कामनवैल्थ खेलों में जीतने की उम्मीद और टारगेट भी रखा गया है।