आरोपी सविंदर के घर और आॅफिस को पुलिस ने खंगाला

0
582

किट्टी प्रकरण में पुलिस ने गुरुवार को फरार आरोपी सविंदर के घर और कार्यालय को खंगाला। पुलिस ने कोर्ट की अनुमति लेकर जीआईजी मार्ट में मौजूद कंप्यूटर और तमाम बही-खातों का निरीक्षण कर अपने कब्जे में लिया। पुलिस इन तमाम सबूतों को जुटाकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की तैयारी कर रही है।

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि कोर्ट से अनुमति लेकर आरोपी सविंदर के घर और ऑफिस को खंगाला गया है। वहां से तमाम दस्तावेजों को जुटाया जा रहा है। इसी के आधार पर किस की विवेचना की जायेगी। 

फरार आरोपी सविंदर ने औने-पौने दामों पर बेची कार

हरिद्वार, 25 अगस्त (हि.स.)। धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड सविंदर ने अपने तीन वाहनों को औने-पौने दामों में बेचकर भागा। इसी के साथ सविंदर ने अपनी बुलेट को सस्ती कीमत में बेचकर नकदी जुटाई। पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच आॅफ किया हुआ है। जनता आरोपी सविंदर की एक झलक का दीदार करने के लिये जीआईजी मार्ट के चक्कर लगा रहे है।

निशी उर्फ गुरमीत कौर से जेल में मिलने के लिए सैंकड़ों लोगों का तांता लगा। कारागार अधीक्षक ने तीन लोगों को ही मिलने की अनुमति दी। जबकि इस केस में फरार मुख्य आरोपी सविंदर के बारे में पीड़ित जनता पल-पल की जानकारी जुटा रही है। अपने पैंसों को मिलने की उम्मीद लेकर काफी संख्या में पीड़ित जीआईजी मार्ट के बाहर डेरा डाले हुए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को जीआईजी मार्ट पर तैनात किया हुआ है।

हरिद्वार के जीआईजी मार्ट में गुरमीत कौर उर्फ निशी अपने पति सविंदर के साथ मिलकर किट्टी का अवैध कारोबार धंधा करती थी। इस किट्टी और कमेटी में हरिद्वार के हजारों लोगों ने करोड़ों की रकम जमा की हुई थी लेकिन अचानक किट्टी संचालक सविंदर के शहर से गायब हो जाने पर पीड़ितों का सयंम जबाव दे गया। पीड़ितों ने जीआईजी मार्ट को घेर लिया और आरोपी किट्टी संचालिका निशी पर पैसा लौटाने का दबाव बनाया लेकिन निशी ने किसी की रकम नहीं लौटाई। जिसके चलते धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने निशी को गिरफ्तार कर लिया। किट्टी की धोखाधड़ी के आरोप में हरिद्वार कारागार में बंद निशी से मिलने के लिए पीड़ितों की भारी भीड़ जेल पहुंच गई। कारागार अधीक्षक वीपी पांडेय ने तीन लोगों को ही मिलने की अनुमति दी। जिसके बाद तीन लोगों की ही निशी से मुलाकात हो गई। जानकारी मिली है कि पीड़ितों को कोई राहत मिलने की किरण नजर नहीं आ रही है।