जाम से मुक्ति के लिये पुलिस ने की प्लानिंग

0
761

हरिद्वार। वीकेंड पर हरिद्वार घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिये हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस की ओर से बड़े वाहनों के हाइवे पर आने से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं जाम को खुलवाने और व्यवस्थित तरीके से वाहनों को गुजारने के लिये सड़कों पर पुलिस ड्यूटी बढ़ा दी गई है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने यातायात पुलिस के साथ सड़कों का जायजा लिया और जाम से निजात दिलाने के लिये रणनीति बनाई है।

मार्च के वीकेंड पर सरकारी छुट्टियां पड़ गई है। जिसके चलते गर्मी के मौसम में हरिद्वार आने वाले पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक बसों व अपने निजी वाहनों से हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। निजी वाहनों की संख्या अधिक होने के चलते हरिद्वार की सड़कों पर जाम के हालात बन जाते हैं। इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से मशक्कत करने में जुट गई है।

एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने नगर कोतवाली, ज्वालापुर कोतवाली, बहादराबाद थाना, कनखल थाने की पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये है। वहीं एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और एसपी सिटी ममता वोहरा भी जाम की समस्या से निजात दिलाने और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण कर रहे है।