कुंभ के लिए आए जवानों को डीजीपी ने कर्तव्यों के प्रति दिलाई शपथ

0
470
जवानों
कुंभ को दिव्य भव्य व सुरक्षित सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा में लगी उत्तराखंड पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के दस हजार जवानों को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने हरकी पौड़ी पर शपथ दिलाई।
जवानों
कुंभ की सुरक्षा के लिए तैनात उत्तराखंड राज्य पुलिस के साथ-साथ आईबी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, सीबीएस एफआरपीएफ आदि पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और जीआरपी तथा होमगार्ड सहित करीब दस हजार जवानों को कुंभ को दिव्य, भव्य और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने में दिए जाने वाले योगदान व उनके कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई गई। पुलिस महानिदेशक ने सभी जवानों को इस बात की भी शपथ दिलाई कि वह आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के साथ सौम्य व्यवहार अपनाएंगे और अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सबके कंधो पर विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की जिम्मेदारी है जिसे आज मां गंगा के तट पर शपथ लेकर निभानी है।
इससे पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मां गंगा का पूजन किया। गंगा पूजन के पश्चात अशोक कुमार ने सभी जवानों को अपनी ड्यूटी को पूरी कार्यकुशलता के साथ निभाने व आने वाले तीर्थयात्रियों से अच्छे व्यवहार करने और कोरोना के प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन कराने की शपथ दिलाई। उन्होंने कुंभ के दिव्य, भव्य व सुरक्षित सम्पन्न कराने में अपने पूर्ण योगदान देने की भी अपील की। शपथ दिलाने के पश्चात कुंभ के लिए बने गीत को भी बजाया गया।