लापता सिख श्रद्धालुओं के वाहन का मिला सुराग

0
1023

अमृतसर,पंजाब से हेमकुंड तीर्थ यात्रा के लिए आए 8 सिख तीर्थ यात्रियों का दल 6 जुलाई से कार सहित लापता था। इस संबंध में एक लिखित तहरीर यात्रियों के परिजन ने थाना गोविंदघाट को दी थी, अब इस मामले में पुलिस को सुराग हाथ लगे है। जिसमें गाड़ी के लोगो समेत साइड बीडिंग मिली है।

टैइया पुल से 200 मी गोविंद घाट की तरफ, लापता आठ सिख श्रद्धालुमय वाहन की तलाश में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को सड़क पर टायर मार्क व सड़क से नीचे झाडियां मे टूटी दिखाई दी हैं। पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा मौके पर सड़क के नीचे तलाश कर रही है।

थानाध्यक्ष गोविंदघाट द्वारा बताया गया है कि सड़क नीचे सर्च अभियान से पुलिस व एसडीआरएफ को दो पगड़ी, इनोवा गाड़ी का लोगो व गाड़ी की साइड विडिंग मिली है। परिजनों द्वारा पगड़ी व साइड बीडिंग (जो उसी इनोवा गाड़ी पर अलग से लगाई गई थी) की पहचान की है। उक्त स्थान पर अलकनंदा का बहाव बहुत तेज है, जनपद पुलिस ,एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान जारी है।