पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

0
654

थाना बसंत विहार पर वादी शिव कुमार, देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह बाजार गए। जब वे लोग घर वापम आये तो देखा कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से ज्वैलरी, चैक बुक आदि चोरी की गई है। तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पर मु.अ.सं. 84/17 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई तथा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये आदेशानुसार थानाध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गहन सुरागरमी पतारमी व मुखबिर तन्त्र सक्रिय किया गया।

मुखबिर खास से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सन्दिग्ध अवस्था में लोगों के घरो को झांकते हुये इन्दिरानगर कालोनी, लल्लन चौक के पास दशहरा ग्राउन्ड के इर्द गिर्द घूम रहे है, जिनकी मंशा बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने की लग रही है। इस सूचना पर यकीन कर थानाध्यक्ष बसंत विहार ने पुलिस टीम को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये चेकिंग एवं तलाशी अभियान चलाया गया।

दशहरा ग्राउण्ड इन्दिरानगर के पास दो व्यक्ति पुलिस को देखकर सहम गये व भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने सजगता एवं तत्परता दिखाते हुये पीछा कर दोनों व्यक्तियों को दशहरा ग्राउण्ड के पास खाली प्लॉट खण्डहर के सामने पकड लिया, इन व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अजय साहनी व बजरंगी बताया।

इन लोगो की तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से ज्वैलरी व नकबजनी का सामान पेचकस आदि मिला, जिसके बारे में इन लोगो से सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि उन्होने यह सामान भगीरथीपुरम, बसंत विहार के बंद मकान की ग्रिल काटकर तथा राजपुर से बंद घर में चोरी कर चुराया गया।अभियुक्तगणों द्वारा ग्रिल काटकर चोरी करना तथा पकड़े जाने पर माल बरामद होने पर मुकदमें में धारा 454/ 411 IPC की बढोतरी की गई है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो कि गलियो में घूम कर बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करते है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।