फर्जी दस्तावेज पर जमीन कब्जा करने के आरोप में दो गिरफ्तार

0
726

(देहरादून)। थाना क्लेमनटाऊन क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज बनाकर बुजुर्ग दंपति की जमीन को कब्जा करने के आरोप में दो भूमाफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बीते 29 जुलाई को रायपुर निवासी सुरजीत सिंह ने थाना रायपुर में एक लिखित शिकायत में कहा कि उसने 3 जुलाई 2001 में आदर्श कालोनी सुभाषनगर में एक जमीन खरीदी थी। उस जमीन की ईटों की चारदीवारी कर गेट पर अपना ताला लगा रखा था। जब सुरजीत अपनी जमीन देखने गया तो वहां दो व्यक्तियों नरेंद्र सिंह व लोकेश कुमार ने उसकी जमीन कब्जाने के फिराक में गेट के बाहर खंभे पर अपना मीटर लगाकर प्लॉट के अंदर रेत, बजरी आदि निर्माण सामग्री डाल रखी थी और चारदीवारी के गेटों पर अपने नाम की नेम प्लेट लगा दी थी।

पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी नरेंद्र एवं लोकेश राठी मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं एवं सुभाष नगर में नरेंद्र, प्रवीण के मकान पर किराए पर रह रहा है। प्रवीण के मकान के बाउंड्री से लगा हुआ सुरजीत सिंह का प्लॉट है। कई दिनों तक जब उन्होंने देखा कि प्लाट पर कोई नहीं आ रहा है तो इनके मन में लालच आ गया। उन्होंने इस प्लाट को कब्जा करने का मन बना लिया। दोनों ने आपसी षड्यंत्र कर रजिस्ट्रार ऑफिस से प्रवीण कि वह रजिस्ट्री निकाली जो नरेंद्र मित्तल ने 2001 में। उस रजिस्ट्री की फोटोकॉपी से खरीदार के सामने जो नाम अंकित था, वहां पर एक सेट पर लोकेश राठी का नाम पता एवं दूसरे सेट पर नरेंद्र का नाम पता लिख दिया। रजिस्ट्रियों की फोटो कॉपी कर विद्युत विभाग में लोकेश ने अपनी जमीन बताकर दे दिया। वहीं विद्युत विभाग ने भी बिना पड़ताल किए लोकेश को कनेक्शन दे दिया। दोनों को लगा कि अब कनेक्शन भी हो गया तो इन्होंने सुरजीत की बाउंड्री तोड़कर दीवार तोड़कर अपनी निर्माण सामग्री अंदर डाल दी।

दोनों को जब पुलिस ने बुलाया तो दोनों पहले कहते रहे कि साहब यह जमीन हमने नरेंद्र मित्तल से खरीदी है और यह हमारे कागजात हैं। दोनों ने पुलिस के सामने अपने फोटोस्टेट कागज़ दिखाएं और बताया कि असली कागजात गांव में है। दो-चार दिन का समय दे दो। जब कागजात की जांच की गी तो दोनों रजिस्ट्रियों में एक ही क्रमांक अंकित था, जिससे पुलिस को पुख्ता सबूत मिल गया और तुरंत नरेंद्र मित्तल को थाने बुलाया गया। जिसने इस बात की पुष्टि की कि उसने इन दोनों को कभी कोई जमीन नहीं बेची।
सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को अभियुक्त नरेंद्र सिंह व लोकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान को आदर्श कॉलोनी गायत्री मार्ग सुभाषनगर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।