होली के दिन सुरक्षा व्यवस्था होगी चौकस

0
744

होली के पर्व के अवसर पर जनपद देहरादून के नगर क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 04 जोन, 11 सेक्टर, तथा 30 सब सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के प्रभारी क्षेत्राधिकारी होंगे। जोन प्रथम के प्रभारी क्षेत्राधिकारी कोतवाली होंगे, जिसमें थाना कोतवाली, कैंट, वसंत विहार तथा प्रेमनगर क्षेत्र शामिल रहेगा।

जोन दितीय के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला होंगे, जिसमें थाना डालनवाला, रायपुर, व नेहरु कोलोनी क्षेत्र शामिल रहेगा। जोन तृतीय के प्रभारी क्षेत्राधिकारी सदर होंगे, जिसमें थाना पटेलनगर, क्लेमेंट टाउन क्षेत्र शामिल रहेगा। जोन चतुर्थ के प्रभारी क्षेत्रधिकारी मसूरी होंगे, जिसमें थाना राजपुर व मसूरी क्षेत्र शामिल रहेगा।

इसके अतिरिक्त 11 सेक्टरों के प्रभारी संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष रहेंगे। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर प्रभारी 2 मोबाइल वाहन पार्टियां, जिनमें 01 उपनिरिक्षक, 01 हेड कांस्टेबल, 02 कांस्टेबल, 02 महिला आरक्षी रहेंगी, नियुक्ति की जाएगी। सब सेक्टर के प्रभारी संबंधित चौकी प्रभारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त होलिका दहन वाले स्थानों पर संबंधित प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक या हे0का0 के नेतृत्व में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद में अलग-अलग स्थानों पर 29 बैरियर स्थापित किए गए। इसके अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 02 कंपनी 01 सेक्शन पी0ए0सी0 अलग अलग थाना क्षेत्रों में मौजूद रहेगी।