“A4U” पार्टी ने कहा लोग ही चुनेंगे पार्टी के उम्मीदवार

शुक्रवार को पार्टी A4U पार्टी यानि उत्तराखंड विकल्प संगठन के संयोजक कर्नल डाॅ डी पी डिमरी नें अपनी पार्टी के उद्देश्यों को मीडिया से साझा किया। उन्होंने अपनी पार्टी A4U में उम्मीदवारों के चयन को लेकप पैमाने साप कर दिये। उन्होंने कहा कि

  • प्रदेश के हर क्षेत्र से ऐसे उम्मीदवारों को लाऐंगें जो पीपल्स कैंडिडेट होगें और सही मायनों में जनता की कसौटियों और A4U पार्टी के मानकों पर खरा उतरें।
  • कैंडिडेट को वे स्वतंत्र उम्मीदवार की तरह प्रदेश में चिन्हित करेंगें और जनता की मंजूरी और सहमति से प्रत्याशी बनाकर आने वाले चुनाव में विधायक के तौर पर उन्हें उतारेंगे और जनता की मदद से जीत भी दिलाऐंगें।
  • हम एक मजबूत और चुस्त कार्यप्रणाली के साथ काम करेंगें और जरुरत पड़ने पर अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सड़क पर भी उतरेंगें।

डिमरी के मुताबिक एक यही तरीका है जिसके माध्यम से हम प्रदेश में विकास एंव विश्वास की नई लहर पैदा कर पाऐंगें और उत्तराखंड राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में हमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है प्राकृतिक,मानव व बौद्धिक संपदा से हमारा प्रदेश भरा पड़ा है, जरुरत केवल उनको समुचित व कार्यान्वित करने की है।

A4U पार्टी के मुख्य चुनावी मुद्दें होंगे:

  • भ्रष्टाचार व अनियमिता
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • रोजगार
  • नशा-बन्दी
  • कृषि बागवानी
  • पलायन
  • पर्यटन
  • महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण