पेन-इंडिया के बच्चों को पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने किया सम्मानित

0
631

डोईवाला- भानियावाला में निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों को डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल, जौलीग्रांट के पूर्व प्रधान सागर मनवाल व पालिका सभासद ईश्वर रौथाण ने संयुक्त रुप से सम्मानित किया। उन्होंने निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए पेन-इंडिया फाउंडेशन के प्रयासों को सराहा।

निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने बच्चों को वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड वितरित किए। बतौर सेवानिवृत्त शिक्षिका रहीं सुमित्रा मनवाल ने स्कूल की गतिविधियों के अपने अनुभव साझा करने के साथ ही स्कूल संचालन के टिप्स भी दिए। पालिका प्रशासन की ओर से पेन-इंडिया फाउंडेशन को सामाजिक कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि जौलीग्रांट के पूर्व प्रधान व नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल ने निर्धन बच्चों के लिए पेन-इंडिया स्कूल संचालन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बच्चों से परिचय लिया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

समारोह के विशिष्ट अतिथि पालिका सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि उनके वार्ड में इस तरह की सामाजिक हित की गतिविधि में सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे। इससे पहले पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष अनूप रावत ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने अतिथियों को विद्या की देवी मां सरस्वती की तस्वीर भेंट की। इससे पहले स्कूल की परंपरा के मुताबिक बच्चों ने स्मृति चिह्न के रुप में राष्ट्र ध्वज देकर अतिथियों का स्वागत किया।

इस दौरान पेन-इंडिया फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी मौजूद रहे।