अब पौड़ी से मेरठ बनेगा फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग

0
2601
गढ़वाल मंडल के महत्वपूर्ण मेरठ-पौड़ी राष्टीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इस फैसले के बाद लगभग 135 किमी बड़ा राजमार्ग को फोर लेन में बदल दिया जाएगा। नई दिल्ली में राज्य के वन पर्यावरण तथा आयुष शिक्षा मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिल कर इस बात को उठाया।
डा. रावत ने कहा कि मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग गढ़वाल मंडल का महत्वपूर्ण राजमार्ग है। यह राजमार्ग मेरठ से कोटद्वार तक मैदानी क्षेत्र में 135 किमी लंबा है, लेकिन यह सिर्फ टू लेन है। डा. रावत का कहना था कि अगर मेरठ से कोटद्वार फोर लेन एक्सप्रेस-वे बन जाए तो गढ़वाल मंडल में व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। डा. हरक सिंह रावत ने बताया कि  केंद्रीय मंत्री ने मेरठ से कोटद्वार तक राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बनाने के प्रस्ताव को सहमति देदी है। साथ ही इसके लिए तत्काल डीपीआर बना कर जल्द ही कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंडी मार्ग ( गेड़ीखाता-लालढांग-कलालघाटी-पाखरौ-कालागढ़-रामनगर) को राष्टीय राजमार्ग घोषित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही कोटद्वार से श्रीनगर के मार्ग को अालवेदर रोड से जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया। कोटद्वार में अंतरराज्यीय बस अड्डा बनाने के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने पर अंतरराज्यीय बस अड्डे के लिए हर सम्भव केंद्रीय सहायता देने का आश्वासन दिया है।