क्यों कर रही जनता ट्रेफिक पुलिस से शिकायत!!

0
624

राजधानी देहरादून में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या किसी से छिपी नहीं है।सड़कों पर आदमियों से ज्यादा गाड़ियां दौड़ते नज़र आती हैं।ऐसे ही ट्रैफिक समस्या को लेकर आए एक फोन ने हमें बताया कि शहर के दून हॉस्पिटल पहुंचने के तीन रास्ते बंद होने की वज़ह से आम लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में तकलीफ हो रही है।

जी हां, दून अस्ताल तक जाने वाले तीन रास्ते ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंद किए गए है ताकि ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा सके।लेकिन कुछ लोगों को रास्ते बंद होने से अस्पताल तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बारे में हमारी दून ट्रेफिक निदेशक केवल खुराना से बात हुई जिसपर उन्होंने कहा कि, ”शहर में बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए हमने दून अस्पताल पहुंचने के रास्ते को बंद किया है। लेकिन अगर देखा जाए तो जो रास्ता अब दून हॉस्पिटल लेकर जा रहा है वह कम समय में तय किया जा रहा है । हालांकि अगर कोई इमरजेंसी में मरीज़ को एंबुलेंस में लेकर जा रहा है तो उसके लिए सभी रास्ते खुले हैं, वह तीनों रास्ते कर्मशियल गाड़ियों के लिए बंद किए गए हैं।” डीजी खुराना ने कहा, अगर कोई मरीज़ सीरियस हालत में किसी ऑटो या गाड़ी से दून अस्पताल जा रहा है तो वह ट्रैफिक डायरेक्टरेट या फिर सीधे मुझे फोन कर सकता है उसके लिए परमिशन दी जाएगी।”

शहर में हर रोज बढ़ रहे ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए ट्रैफिक निदेशालय देहरादून आए दिन नए प्रयोग कर रहा है।हालांकि नए प्रयोग से हर कोई संतुष्ट नहीं है लेकिन शहर की बेहतरी के लिए यह जरुरी कदम हैं।