एम्स की दूसरी मंजिल से मरीज ने लगायी छलांग, हालत नाजुक

0
543

ऋषिकेश,ऋषिकेश एम्स में इलाज के लिए आए एक मरीज ने लगायी ओ0पी0डी0 ब्लॉक की दूसरी मंजिल से छलांग, अस्पताल प्रशासन के फूले हाथ-पैर काफी समय से परेशान मानसिक अवसाद में था मरीज। गम्भीर हालत में मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। मामले को लेकर एम्स प्रबंधन ने मिडिया से बनायी दूरी।

मिली जानकारी के अनुसार मरीज को इलाज के लिए एम्स मनोरोग विशेषज्ञ के पास लाया गया था मरीज की पत्नी प्रीति ने बताया कि वह अपनी सास सीमा देवी व ससुर राजपाल ओर पति सुनील के साथ गली नम्बर 3 बापू ग्राम में रहते है। प्रीति ओर सुनील के एक दो बच्चे है, सुनील राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन कुछ समय से राजमिस्त्री का काम नही मिलने से मानसिक अवसाद में था।

जिसको दिखाने के लिए परिजन एम्स में आए थे,और चिकित्सक के बाहर लगी बेंच पर बैठकर प्रतीक्षा कर रहे थे कि तभी सुनील उठा और तेजी से दौड़ता हुआ रेलिंग के पास गया और दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी, जिसमे सुनील काफी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका एम्स के इमरजंसी में इलाज चल रहा है। सुनील की पत्नी प्रीति का कहना है कि जहा से उसके पति ने छलांग लगाई है वह स्थान लोगों से भरा हुआ था, यहा तक कि रेलिंग के समीप ही एम्स सफाई कर्मी फर्श साफ कर रहा था लेकिन किसी ने भी छलांग लगाते सुनील को रोकने का प्रयास नही किया।

गौरतलब है कि एम्स प्रबंधन आगामी तीन नवम्बर को राष्ट्रपति के दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसके चलते कर्मचारियों की व्यस्तता के चलते मरीज को छलांग लगाने से रोका नही जा सका।