पुलिस लाईन देहरादून में संपन्न हुई पासिंग आउट परेड

0
631

पुलिस लाईन देहरादून में प्रशिक्षणार्थ रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड़ समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत परेड समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, ए0पी0 अंशुमन, ने परेड की सलामी ली और उसके बाद परेड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद दीक्षांत परेड बैन्ड की धुन पर मार्च पास करते हुए मंच से गुजरी, और पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, ने सभी रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाकर पुलिस की मुख्य धारा मे सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रिक्रूट आऱक्षीयो के 9 माह तक चले गहन प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिर्पोट प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सभी रिक्रूट आरिक्षियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे सभी पुलिस की मुख्य धारा में जुडकर मित्र पुलिस के सपने को साकार करेंगें तथा भविष्य में ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनोतियो के लिये अपने आपको मानसिक व शारिरीक रुप से सक्षम बनाते हुये समाज के मध्य पुलिस की छवि और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगे। प्रशिक्षण के दौरान अपना सर्वोतम प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत किये गये रिक्रूट आरक्षियों में प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी रविन्द्र कुमार, सर्वांग सर्वोतम रिक्रूट आरक्षी देवेन्द्र सिंह रावत , रिक्रूट आरक्षी अमित चौहान ,रिक्रूट महिला आरक्षी पूजा बड़ौनी, रिक्रूट आरक्षी योगेश जोशी शामिल रहे। दीक्षान्त परेड समारोह के अन्त में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा सभी उपस्थित अतिथि गणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।

जनपद देहरादून में कुल 40 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जिसमें 16 महिला आरक्षी तथा 24 पुरूष आरक्षी शामिल थे। उक्त रिक्रूट आरक्षीयो का प्रशिक्षण दिनांक 03-10-2017 से प्रारम्भ हुआ था। 09 माह के गहन प्रशिक्षण के दौरान सभी रिक्रूट आरक्षियों को अन्त: कक्ष विषयों में आई0पी0सी0, सी0आर0पी0सी0, पुलिस रेगुलेशन, अपराध शास्त्र, भारतीय सविंधान आदि विषयों पर तथा बाह्य विषयों में पदादि प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, पुलिस प्रशिक्षण, पी0टी0 , योगा, फील्ड क्राफ्ट एवं टैक्टिक्स, मैप रीडिंग, कम्पास आदि विषयों का ज्ञान दिया गया तथा फायरिंग का अभ्यास कराया गया।